ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

अगर आप सड़क पर वाहन चलाना चाहते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना आसान है, कोई भी घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।

ऐसे में यदि आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

Driving Licence ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

Driving Licence बनवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है, जो निम्नलिखित हैं-

  • स्थाई पता प्रमाण पत्र: निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल के कनेक्शन की रसीद, राशन कार्ड, तहसील से जारी किया निवास प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक चीज आपके पास होनी चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र: इस प्रमाण पत्र से बस आपकी उम्र जाँची जाती है कि आप 18 साल के है या नही इसमें आपको बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्‍कूल/ 10वीं की मार्कशीट या सनद, पैन कार्ड, मजिस्‍ट्रेट द्वारा जारी किया गया डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट इत्यादि में से कोई एक चीज आपके पास होनी चाहिए।
  • पहचान पत्र: पहचान पत्र में आपके पास आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि में से कोई एक चीज आपके पास होनी चाहिए।

इसके अलावा जिनका DL बनवाना है उनकी पासपोर्ट साइज के 2 कलर फ़ोटो और हस्ताक्षर भी जरूरी है। हालांकि भारत के कुछ राज्यो में फ़ोटो और हस्ताक्षर नही लगते हैं।

Driving Licence कितने प्रकार के होते है?

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि कितने प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस बनते है, जिससे कि आप अपने आवश्यकता अनुसार अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

  • लर्निंग लाइसेंस
  • स्थायी लाइसेंस
  • डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता क्या है?

भारत में इसके लिए आवेदन जमा करने से पहले आपको इसकी पात्रता मानदंड के बारे में जानना होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

प्रकारयोग्यता
MCWG (Motor cycle without Gear)आवेदक को 16 वर्ष का होना चाहिए और यदि वह 18 वर्ष से कम है तो माता-पिता / अभिभावक की सहमति आवश्यक होनी चाहिए।
MCW (Motorcycle with Gear)इस प्रकार के लिए आवेदक को 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
Commercial License for transportationआवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और उसके पास LMV लाइसेंस होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in पर जाना होगा, जिसमें आपको दो विकल्प दिखेंगे जो नीचे तस्वीर में दिख रहे है।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए Driving License Related Services पर क्लिक करेगें, क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे सिलेक्ट करना होगा, जो कि नीचे तस्वीर में दर्शाया गया है।
Driving License Online
  • राज्य का चुनाव करके सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें कई सारे विकल्प दिए रहेंगे, यदि आप लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करना होगा, यदि आप लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके हैं तो आपको दूसरे विकल्प यानि कि “Apply for Driving Licence“ पर क्लिक करना होगा।
Apply for Driving Licence
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो आप “Apply for Learner Licence” पर क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें दिया रहेगा कि आपका फॉर्म कितने चरणों मे कंप्लीट होगा, जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाई दे रहा है।
  • उसके बाद “Continue” पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें की आवेदक की जन्म तिथि मांगी जयेगी उसको सही से भरकर सबमिट कर दें।
Apply for Driving Licence
  • यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो आपको पहला विकल्प चुनना है यदि आप इससे पहले कभी भी अप्लाई किये है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी कारण बस आपके पास नही आया है तो आप दूसरे विकल्प का चुनाव करगें, दूसरे विकल्प का चुनाव करने के बाद आपसे आपके पहले ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी मांगी जाएगी जो आपको भरना पड़ेगा, उसके बाद सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी वो भरकर अपने फॉर्म को सबमिट करें फॉर्म भरते वक्त चौथे चरण में आपको पेमेंट करना होगा और पांचवे चरण में पेमेंट को वैरिफाई करना होगा, छठे चरण में आप अपने द्वारा भरे गए फॉर्म की कॉपी प्रिंट कर सकते है।
  • सातवें चरण में आपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में अपना स्लॉट बुक कर सकते है और अपने अनुसार आप तिथि और समय चुन सकते है।
  • जिस समय और तिथि का चुनाव आप करगें उस तिथि पर आपको अपने चुने हुए आरटीओ ऑफिस में टेस्ट के लिए उपलब्ध होना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें?

ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन आप parivahan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस की लर्निंग आवेदन फीस कितनी लगती है?

ड्राइविंग लाइसेंस की लर्निंग आवेदन फीस 200 रुपये लगती है।

ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा कब होती है?

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप ऑनलाइन ही अपना स्लॉट बुक कर ड्राइविंग टेस्ट परीक्षा दे सकते हैं।

Leave a Comment